Delighted to be in Bengaluru. Speaking at a public meeting. https://t.co/epNMla6flf
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2022
सभी युवाओं को हर जरूरी प्लेटफार्म दे रही है सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार सभी युवाओं को हर जरूरी प्लेटफार्म दे रही है। इनमें देश का युवा मेहनत कर रहा है, जो सरकारी कंपनियां हैं वो भी कंपीट करेंगी। यह कंपनियां देश के युवाओं के द्वारा बनाई कंपनी के साथ कंपीट करेगी तभी हम दुनिया के साथ कंपीट कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा साफ मानना है कपनियां सरकारी हो या प्राइबेट दोनों देश के लिए एसेट हैं।
भारतीय विज्ञान संस्थान का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) परिसर में 280 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (CBR) का उद्घाटन किया, जिसकी आधारशिला खुद प्रधानमंत्री ने रखी थी। इसके साथ ही 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स, 7 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी किया गया है।