scriptPM Modi targeted Congress in Himachal assembly election campaign, said - Congress's base is familyism | हिमाचल में कांग्रेस पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले-'5 साल में सरकार बदलने की परंपरा से नुकसान, कांग्रेस का आधार परिवारवाद' | Patrika News

हिमाचल में कांग्रेस पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले-'5 साल में सरकार बदलने की परंपरा से नुकसान, कांग्रेस का आधार परिवारवाद'

Published: Nov 09, 2022 01:58:07 pm

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने आज कांगड़ा जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमके निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कई ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। कांग्रेस का आधार आज भी परिवारवाद ही है।

pm-modi-targeted-congress-in-himachal-assembly-election-campaign-said-congress-s-base-is-familyism_1.jpg
PM Modi targeted Congress in Himachal assembly election campaign, said - Congress's base is familyism
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज चंबी और हमीरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमके हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है। जब हिमाचल के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी,तो प्रदेश चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊंचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा।"
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.