पीएम मोदी आज 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (डीबीयू) का करेंगे उद्घाटन, मिलेंगे ये फायदे
नई दिल्लीPublished: Oct 16, 2022 07:45:24 am
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद वह राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे।


pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इनका उद्घाटन करने जा रहे है। इस अवसर पर वह देश की जनता को संबोधित भी करेंगे। बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग ईकाइयां स्थापित करने का ऐलान किया था। जम्मू-कश्मीर की दो बैंकिंग इकाइयों में श्रीनगर के लाल चौक के पास क्लॉक टावर और जम्मू के छन्नी रामा में जम्मू-कश्मीर बैंक की एक-एक इकाई (डीबीयू) शामिल है। सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक तथा एक लघु वित्त बैंक इस पहल में शामिल हो रहे हैं।