खुद पीएम मोदी करेंगे जारी
कृषि मंत्रालय ने एक बयान जारी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला में इस योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे। शिमला में इस दिन मोदी सरकार का एक भव्य कार्यक्रम है। जहां से पीएम मोदी कई योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। गरीब कल्याण सम्मेलन नाम का राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- Bank Holidays : जून में इतने दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, ग्राहक पहले ही निपटा लें जरूरी काम
21,000 करोड़ की 11वीं किस्त होगी जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त के लिए 21,000 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक जनवरी को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 10वीं किस्त के रूप में जारी किए थे। इस योजना के जरिए 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा हुआ था।
यह भी पढ़े- 1 जून से बदल जाएंगे ये बड़े 5 नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर किसान कॉर्नर पर जाना है।
— अब किसान कॉर्नर में लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां पर आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुने।
— इसके बाद अपने मोबाइनल नंबर दर्ज करें।
— अब आपको गेट डाटा पर क्लिक करें।
— अब आपके सामने लाभार्थी की सूची नजर आएगी, इसमें अपना नाम चेक कर सकते है।