नई दिल्लीPublished: Mar 12, 2023 09:23:31 am
Shaitan Prajapat
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक क दौरे पर है। कनार्टक विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री कनार्टक को सबसे बड़ी सौगात भी देंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस हाइवे से दोनों शहरों के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा। अब तक करीब तीन घंटे लगते है, अब इस एक्सप्रेसवे से सिर्फ डेढ़ घंटे में यह सफर पूरा कर सकेंगे।