scriptPM Modi to visit Karnataka today, to inaugurate and lay foundation stones of projects worth Rs 16,000 crore | PM मोदी आज कर्नाटक को देंगे 16,000 करोड़ की सौगात, बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे का करेंगे लोकार्पण | Patrika News

PM मोदी आज कर्नाटक को देंगे 16,000 करोड़ की सौगात, बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे का करेंगे लोकार्पण

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2023 09:23:31 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक क दौरे पर है। कनार्टक विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री कनार्टक को सबसे बड़ी सौगात भी देंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस हाइवे से दोनों शहरों के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा। अब तक करीब तीन घंटे लगते है, अब इस एक्सप्रेसवे से सिर्फ डेढ़ घंटे में यह सफर पूरा कर सकेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.