pm modi to unveil 108 ft Lord Hanuman statue in Gujarat's Morbi today
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/hKKgo13VLF#PMModi #HanumanJayanti #Gujarat pic.twitter.com/2oAAz9LhV4
तीसरी मूर्ति बनाने का काम शुरू
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत चारों दिशाओं में बनने वाली तीसरी मूर्ति का काम शुरू हो गया है। तीसरी मूर्ति दक्षिण में रामेश्वरम में बनाई जा रही है।
भव्य रामकथा का हो रहा आयोजन
हनुमानजी की प्रतिमा के अनावरण से पहले ही शुक्रवार से भव्य रामकथा का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही 3 हाथियों, 51 घोड़ों की बग्घी के साथ जुलूस भी निकाला गया है। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने देश भर से साधू संत मोरबी पहुंच रहे हैं।