23 सितंबर को यूपी के 18 अटल विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, पहले शैक्षिक सत्र में शुरू हो चुकी है पढ़ाई
नई दिल्लीPublished: Sep 17, 2023 10:32:09 am
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर बने अटल आवासीय विद्यालयों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसी दौरान वाराणसी में अपने सामने और दूसरे मंडलों के बच्चों से ऑनलाइन संवाद करेंगे।


23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उत्तर प्रदेश के सभी 18 अटल विद्यालयों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों और श्रमिकों के बच्चों के लिए बने अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी से उत्तर प्रदेश के सभी जोनल हेडक्वार्टर्स यानी मंडल मुख्यालयों पर बने इन स्कूलों का की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बनारस में अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से आमने सामने और प्रदेश के बाकी विद्यालयों के बच्चों से ऑनलाईन बातचीत भी करेंगे।