scriptPM Modi will inaugurate Sohna Dausa section of Delhi Mumbai Expressway on 12 February not on 4 February | पीएम मोदी 4 फरवरी को नहीं 12 फरवरी को करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन | Patrika News

पीएम मोदी 4 फरवरी को नहीं 12 फरवरी को करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 05:13:46 pm

PM Modi inaugurate Sohna Dausa section दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन 4 फरवरी को होना था। पर अचानक ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट पर कुछ बदलाव करते हुए उद्घाटन डेट बदलकर 12 फरवरी कर दी है। तो अब पीएम नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे।

sohna_dausa_section.jpg
पीएम मोदी 4 फरवरी को नहीं 12 फरवरी को करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन
Delhi Mumbai Expressway अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को बहुप्रतीक्षित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने योजना में बदलाव के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी और कहा, तारीख में बदलाव अब माननीय पीएम नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे। अपने पहले के ट्वीट में उन्होंने कहा था कि, एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन 4 फरवरी को होगा। देश की राजनीतिक राजधानी दिल्‍ली को सड़क मार्ग से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने के लिए तकरीबन 1450 किलोमीटर लंबा दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यह एक्‍सप्रेसवे हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र के कई शहरों को हाई स्‍पीड रोड नेटवर्क से जोड़ेगा। जहां दिल्ली से मुम्बई का सफर आधे समय में पूरा होगा, साथ ही धन और संसाधनों की बचत होगी। दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के पहले चरण के तहत सोहना-दौसा खंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.