प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी जल्द कोविड-19 से रिकवर हो, यही मेरी कामना है। उल्लेखनीय हो कि सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरेजवाला ने दी थी। उन्होंने बताया था कि सोनिया गांधी बीते कई दिनों से लगातार बैठकें कर रही थीं। ऐसे में उनके संपर्क में आने वाले नेता और कार्यकर्ता के भी संक्रमित होने की आशंका है।
Wishing Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji a speedy recovery from COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2022
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को बुधवार को हल्का बुखार आया था। इसके बाद उनका कोविड टेस्ट करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने संपर्क में आए नेता और कार्यकर्ता से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को हुआ कोरोना , टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उल्लेखनीय हो कि सोनिया गांधी को 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में उनसे होनी है। लेकिन अब उनके कोरोना संक्रमित होने के कारण पूछताछ में शामिल नहीं होने की आशंका जताई जा रही है। संभव है कि सोनिया गांधी के वकील उनकी खराब सेहत का हवाला देते हुए ईडी से वक्त की मांग करें।