करोड़ों की परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ किया जनता को भी संबोधितPrime Minister Narendra Modi unveils the statue of Shri Adi Shankaracharya at Kedarnath in Uttarakhand pic.twitter.com/7yX0Ft7fOO
— ANI (@ANI) November 5, 2021
केदार बाबा के जयकारे के साथ शुरू किया संबोधनSpeaking at Kedarnath. Watch. https://t.co/QtCLIbRZy7
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2021
पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन पर समीक्षा मीटिंग में दिया 'हर घर टीका, घर-घर टीका' का मंत्र, वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने के उपायों पर भी की चर्चा
भारत की ऋषि परम्परा की तारीफपीएम मोदी ने कहा जलवायु परिवर्तन से कोई देश अछूता नहीं, IRIS की लॉन्चिंग को बताया महत्वपूर्ण
त्रासदी के बाद केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान के साथ हुआ खड़ा पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए केदारनाथ में कुछ सालों पहले आई त्रासदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि सालों पहले केदारनाथ धाम में हुआ नुकसान अकल्पनीय था। उस समय पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे पर वे अपने आप को केदारनाथ धाम जाने से नहीं रोक पाए और दौड़े चले गए। पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से उस त्रासदीके कारण केदारनाथ धाम में हुई तबाही को देखा था और उस तबाही का दर्द सहा था। यहां आने वाले लोग सोचते थे कि क्या केदारनाथ धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन पीएम मोदी के मन की आवाज़ कह रही थी कि केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान शान के साथ खड़ा होगा और ईश्वर की कृपा से यह संभव हुआ।
पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात का हो सकता है बीजेपी को फायदा
अयोध्या को उसका गौरव सदियों के बाद मिल रहा है वापस पीएम मोदी ने अयोध्या में ऐतिहासिक स्टार पर बन रहे भगवान राम के मंदिर के बारे में बात करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है। साथ ही अयोध्या को उसका गौरव सदियों के बाद वापस मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा। भारत का प्रचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा आज सभी लोग उसकी कल्पना कर सकते हैं।