scriptPM Modi ने बदली X प्रोफाइल तस्वीर, देशवासियों से की ये अपील | pm narendra modi changes x dp to national flag urges countrymen make har ghar tiranga campaign successful | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi ने बदली X प्रोफाइल तस्वीर, देशवासियों से की ये अपील

Har Ghar Tiranga Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है।

नई दिल्लीAug 09, 2024 / 02:41 pm

Paritosh Shahi

PM MODI X Profile
Har Ghar Tiranga Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X की प्रोफाइल तस्वीर बदल दी है। अब उस पर भारत का तिरंगा लहरा रहा है। पोस्ट में पीएम ने देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के साथ ही लिखा “इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही आइए हम सब मिलकर हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफ्राइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी यही आग्रह करता हूं कि आप भी मेरे साथ मिलकर हमारे तिरंगे का जश्न मनाएं। और हां, अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें।

भारत छोड़ों आंदोलन को लेकर भी किया ट्वीट

इससे पहले उन्होंने भारत छोड़ों आंदोलन को लेकर भी ट्वीट किया। एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि। यह वास्तव में हमारे स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण क्षण था।”
बता दें कि 9 अगस्त से एक दिन पहले 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का शंखनाद किया था। अगले दिन से ही आजादी की इस लड़ाई में जनता शामिल हो गई और अंग्रेजों से डटकर मुकाबला करती रही। 9 अगस्त को शुरू हुआ भारत छोड़ो आंदोलन 1947 में मिली आजादी का एक अहम मील का पत्थर साबित हुआ था।
हर घर तिरंगा अभियान 2022 में शुरू किया गया था। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने घरों की छतों पर देश का झंडा लहराने की अपील की थी। इस अभियान से पहले झंडा फहराने के नियमों में भी बदलाव किया गया था और रात में फहराने की इजाजत दे दी गई थी।

Hindi News/ National News / PM Modi ने बदली X प्रोफाइल तस्वीर, देशवासियों से की ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो