नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 09:25:36 pm
Paritosh Shahi
लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह गए।
देश के पूर्व डिप्टी पीएम और पूर्व भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी आज 96 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देर शाम उनके आवास जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाजपा के दिग्गज नेता रहे आडवाणी के आवास पर पहुंचकर उनसे मिले। पीएम मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने, लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।