असम दौरे पर बोले पीएम मोदी- ये सिर्फ इमारत नहीं बल्कि असम के नौजवानों के भविष्य का शिलान्यास
पीएम मोदी ने कहा कि, आधुनिक कनेक्टिविटी, नए शहरों के निर्माण, पुराने शहरों में सुविधाएं विकसित करने। नियमों, कायदों के बोझ से देश को मुक्त करने माहौल बनाया जा रहा है।मुद्रा योजना आज देश के उन लोगों को अपना बिजनेस करने का हौसला दे रही है जो कभी इसके बारे में सोचते भी नहीं थे।
— BJP (@BJP4India) April 29, 2022
स्टार्ट-अप इंडिया से वो इनोवेशन, वो टैलेंट में भी आज यूनिकॉर्न के सपने साकार होते देख रहा है जिसको कभी रास्ता नहीं दिखता था।
- पीएम श्री @narendramodi pic.twitter.com/UrJ0IDCUSG
मुद्रा योजना देश के उन लोगों को बिजनेस करने का हौसला दे रही है। जो कभी इसके बारे में सोचते भी नहीं थे। स्टार्टअप इंडिया से इनोवेशन और टैलेंट में यूनिकॉर्न के सपने साकार होते देखे जा रहे हैं। प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिंव ने पुराने सेक्टरों का उत्साह बढ़ाया है। कोरोना काल की अभूतपूर्व चुनौतियों के बाद भी एमसएमई सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है। लाखों करोड़ रुपए की मदद लेकर एमसएमई से जुड़े रोजगार बचाए गए। अब ये सेक्टर नए रोजगार का तेजी से इस्तेमाल कर रहा है।
जीपीबीएस 2022 का मुख्य विषय ‘आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और भारत’ रखा गया है। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय के भीतर छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक साथ लाना है।