नई दिल्लीPublished: Sep 20, 2023 04:41:36 pm
Paritosh Shahi
Modi Government on Canada: भारत सरकार क्या कनाडा वाले मुद्दे पर कुछ बड़ा करने जा रही है। इस बात की अटकलें आज दोपहर तब लगाई जाने लगी जब देश के शीर्ष पद पर बैठे दो शक्तिशाली नेताओं ने ताबड़तोड़ मुलाकात की। पहली मुलाकात पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच और दूसरी गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजित डोभाल के बीच हुई।
Modi Government on Canada: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा गंभीर आरोप लगाने के 24 घंटे के बाद आज दिल्ली में ताबड़तोड़ मुलाकातों का दौर जारी रहा। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि सरकार कनाडा मुद्दे पर कुछ बड़ा फैसला लेने वाली है। आज सुबह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच संसद भवन में बातचीत हुई है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में दोनों के बीच कनाडा से बढ़े तनाव पर बातचीत हुई है। साथ में इस मामले में भारत का अगला कदम क्या होगा, इस पर भी चर्चा हुई है। वही दूसरी बड़ी बैठक गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बीच हुई है। इस मीटिंग में खालिस्तान मुद्दे पर भारत क्या कदम उठाएगी इस विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है।