अपने पहले ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि मैं त्रिपुरा के लोगों को हमारे विकास का एजेंडा में विश्वास जताने और CM माणिक साहा सहित हमारे उम्मीदवारों को उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करती रहेगी। पीएम मोदी ने इसी ट्वीट में आगे लिखा कि मैं कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।
I thank the people of Tripura for reposing faith in @BJP4Tripura’s development agenda and blessing our candidates, including CM @DrManikSaha2 Ji with wins in the by-polls. Our Government will continue fulfilling people’s aspirations. I laud our Karyakartas for their hardwork.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2022
इसके बाद पीएम मोदी ने दूसरा ट्वीट उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर किया। उन्होंने लिखा कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है। यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है। समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली उपचुनाव की जीत से केजरीवाल का हिमाचल-गुजरात प्लान होगा मजबूत! समझिए आम आदमी पार्टी की जीत के मायने
The by-poll wins in Azamgarh and Rampur are historic. It indicates wide-scale acceptance and support for the double engine Governments at the Centre and in UP. Grateful to the people for their support. I appreciate the efforts of our Party Karyakartas. @BJP4UP
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2022
यूपी में बीजेपी को मिली जीत ऐतिहासिक क्यों?
इसके बाद अपने तीसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि आंध्र प्रदेश, झारखंड, दिल्ली और पंजाब में जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, उनके साथ से मैं अभिभूत हूं। हम लोगों के बीच लोगों के काम करते रहेंगे और जनकल्याण के मुद्दों को उठाते रहेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ट्ववीट में यूपी की जिन दो सीटों पर मिली जीत को ऐतिहासिक बताया है, वह विपक्षी दलों का गढ़ हुआ करती थी। आजमगढ़ सपा का तो रामपुर सपा के दिग्गज नेता आजम खान का गढ़ माना जाता था। लेकिन इन दोनों सीटों से भाजपा ने जीत हासिल की।