नई दिल्लीPublished: Feb 12, 2023 07:37:36 am
Prabhanhu Ranjan
PM Narendra Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 फरवरी रविवार को राजस्थान पहुंचेंगे। पीएम मोदी राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। देंखे, पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से जुड़ी अहम जानकारियां।
PM Narendra Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राजस्थान का दौरा करेंगे। पीएम मोदी आज राजस्थान में 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण भी करेंगे। इस सेक्शन के शुरू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय लगभग पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे का हो जायेगा। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 12 फरवरी को लगभग तीन बजे अपराह्न् दौसा (राजस्थान) पहुंचेंगे और 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे, जिसके सबसे पहले पूरे हो जाने वाले दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण भी करेंगे।