scriptPM Narendra Modi Why Did Remember 13 December Terrorist Attack On Parliament And Encounter In Special Session? | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों याद आया संसद पर आतंकी हमला? जानिए उस खौफनाक दिन की पूरी कहानी | Patrika News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों याद आया संसद पर आतंकी हमला? जानिए उस खौफनाक दिन की पूरी कहानी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 05:05:03 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

PM Narendra Modi Parliament Special Session :पीएम मोदी ने विशेष सत्र में संसद पर हुए आतंकी हमलें का जिक्र किया है। पांच आतंकियों ने एके 47 के साथ 13 दिसंबर 2001 को हमला किया था।

pm_narendra_modi_why_did_remember_13_december_terrorist_attack_on_parliament_and_encounter_in_special_session.png

PM Narendra Modi And Parliament session : संसद का विशेष सत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 18 सितंबर का लोकसभा में ऐतिहासिक भाषण और फिर आतंकी हमला। एक स्वर्णिम युग की याद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 75 सालों का संसदीय इतिहास समेट रहे थे तो उन्हें बरबस ही संसद पर हुए हमले की भी याद आ गई। वह हमला जिसने पूरे राजनीति की चूलें हिला दी थी। यह पहली बार था कि आतंकी जम्मू और कश्मीर की घाटी से निकल संसद तक पहुंचे थे। आतंकियों की कार से 30 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ था। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास है। आइए आज हम आपको बताते हैं...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.