scriptpm narendra modi will go with all 783 mps with constitution in hand to old to new parliament building | PM मोदी के साथ पैदल चलेंगे 783 सांसद, सभी के हाथ में होगा संविधान, जानिए कहां जाएंगे | Patrika News

PM मोदी के साथ पैदल चलेंगे 783 सांसद, सभी के हाथ में होगा संविधान, जानिए कहां जाएंगे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 09:35:40 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Parliament Special Session 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के सभी 783 सांसद एक साथ हाथ में संविधान लेकर पैदल चलेंगे।

pm_783.jpg

New Parliament House Entry: सोमवार 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र शुरू हुआ। पुराने संसद भवन में आज आखिरी दिन कार्यवाही चली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसद में भारत के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए पंडित नेहरु, अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया। कल मंगलवार गणेश चतुर्थी के दिन सदन के विशेष सत्र की कार्रवाई नए संसद भवन में होगी। इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। सरकार ने नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में सांसदों के प्रवेश को खास बनाने की तैयारी की है। कल देश के सभी सांसद ओल्ड बिल्डिंग से नई बिल्डिंग तक पैदल जाएंगे। सभी के हाथ में संविधान की प्रति भी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा को लीड करेंगे। इस नए भवन में पहुंचने के बाद पीएम और राज्यसभा के सभापति का भाषण होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.