नई दिल्लीPublished: May 20, 2023 02:33:54 pm
Paritosh Shahi
Bihar Police News : जो पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी रील और वीडियो बनाते हैं, उनके लिए सावधान होने का वक्त आ गया है। क्योंकि उनका ये शौक उनकी नौकरी के लिए खतरा बन सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जो निर्देश जारी हुए हैं, उसके मुताबिक इस मामले में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के साथ साथ नौकरी भी सकती है।
Bihar Police News : हाल के दिनों में देखा गया है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। पुलिस विभाग की ओर से इसे लेकर सख्त चेतावनी दी गई है। जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रील- वीडियो नहीं बनाना है। अगर कोई पुलिस की वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील या वीडियो बनाता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तो होगी हीं, इसके अलावा उन्हें नौकरी से हाथ धोना भी पड़ सकता है।