कोरोना का खौफ: राजनैतिक पार्टियों ने रद्द की चुनावी रैलियां, जानिए अब तक किस–किस पार्टी ने रद्द किए अपने कार्यक्रम
नई दिल्लीPublished: Jan 05, 2022 06:13:40 pm
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राजनैतिक दल अपनी रैलियों और बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा रहे हैं। गौतम बुद्ध नगर में होने वाले कार्यक्रम को भाजपा ने स्थगित कर दिया है, और कांग्रेस ने भी ऐलान किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पार्टी की लड़कियों की मैराथन और सभी बड़ी रैलियां स्थगित की जाती हैं।


CM Yogi and Priyanka Gandhi
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश की रफ्तार एक बार फिर से थमने लगी है। कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया गया है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू हो चुका है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। वहीं राजनीतिक गलियारे में भी कोरोना और ओमिक्रॉन ने हलचल पैदा कर दी है। दरअसल कई राजनेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यक्रम रद्द कर रही हैं। ये रैलियां यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर चल रहीं थी। आपको बता दें कि अभी तक कई रैलियां हो भी चुकी हैं जहां बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी जिसके बाद तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। लेकिन अब राजनैतिक पार्टियों ने अपने बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगाना शुरू कर दी है।