नई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 10:22:11 am
Suresh Vyas
- 'Deepfake' वीडियो से चुनावों को प्रभावित करने की आशंका- केंद्र जुटा ट्रैसेबिलिटी प्रावधान के इस्तेमाल की जुगत में
नई दिल्ली। सोशल मीडिया की सीढ़ी के सहारे सत्ता के गलियारों तक पहुंचने को आतुर रहने वाले सियासी दल आने वाले चुनाव में व्हाट्सएप जैसे इंसटेंट मैसेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बनी 'डीपफेक' न्यूज की बाढ़ आने की आशंका से सहम गए हैं। इन्हें डर है कि चुनावी मौसम में कहीं डीपफेक वीडियो किसी के लिए वरदान तो किसी के लिए 'भस्मासुर' का कड़ा नहीं बन जाए।