scriptPolitical parties scared of the use of AI in social media | Social media में एआई के इस्तेमाल से सहमे सियासी दल! | Patrika News

Social media में एआई के इस्तेमाल से सहमे सियासी दल!

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 10:22:11 am

Submitted by:

Suresh Vyas

- 'Deepfake' वीडियो से चुनावों को प्रभावित करने की आशंका- केंद्र जुटा ट्रैसेबिलिटी प्रावधान के इस्तेमाल की जुगत में

सोशल मीडिया में एआई के इस्तेमाल से सहमे सियासी दल!
सोशल मीडिया में एआई के इस्तेमाल से सहमे सियासी दल!

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की सीढ़ी के सहारे सत्ता के गलियारों तक पहुंचने को आतुर रहने वाले सियासी दल आने वाले चुनाव में व्हाट्सएप जैसे इंसटेंट मैसेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बनी 'डीपफेक' न्यूज की बाढ़ आने की आशंका से सहम गए हैं। इन्हें डर है कि चुनावी मौसम में कहीं डीपफेक वीडियो किसी के लिए वरदान तो किसी के लिए 'भस्मासुर' का कड़ा नहीं बन जाए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.