IAS पूजा सिंघल के गुप्त ठिकानों पर ED की रेड, खनन सचिव के पद से हो सकती है छुट्टी
पूजा सिंघल का बिहार के मुजफ्फरपुर में ससुराल है। यहां मिठनपुरा का जगदीशपुरी मोहल्ले में घर है। यही वजह है कि ईडी की टीम को उम्मीद है उन्हें यहां से पूजा के खिलाफ अहम सुराग मिल सकते हैं।Jharkhand | Enforcement Directorate conducts raids at six locations in Ranchi, in connection with the IAS Pooja Singhal case pic.twitter.com/oGMI7MJGAX
— ANI (@ANI) May 24, 2022
निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल फिलहाल रिमांड पर चल रही हैं। इससे पहले पूजा सिंघल और उनके सीए समुन को प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल पीएमएलए (PMLA) कोर्ट में पेश किया गया था।
इस दौरान ईडी की ओर से कोर्ट से पूजा सिंघल की छह दिन की रिमांड की डिमांड की गई थी, लेकिन कोर्ट ने 20 मई को 5 दिन की रिमांड को मंजूरी दी थी।
ये है पूरा मामला
पूजा सिंघल को जांच एजेंसी ने 11 मई को झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा फंड के कथित गबन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
ईडी की ओर से 4 राज्यों में कई जगरों पर छापेमारी के बाद सिंघल को अरेस्ट किया गया था। एजेंसी ने कथित तौर पर उसके सीए सुमन कुमार के आवास से करीब 20 करोड़ रुपए भी बरामद किए थे।