scriptPraveen Sood takes charge as new director of CBI Subodh Kumar Jaiswal retires | प्रवीण सूद ने संभाला CBI के नए निदेशक का कार्यभार, सुबोध कुमार जायसवाल हुए रिटायर | Patrika News

प्रवीण सूद ने संभाला CBI के नए निदेशक का कार्यभार, सुबोध कुमार जायसवाल हुए रिटायर

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2023 10:14:21 pm

Praveen Sood New director CBI प्रवीण सूद ने गुरुवार को सीबीआई के नये निदेशक का कार्यभार संभाला। सुबोध कुमार जायसवाल आज सीबीआई निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो गए। 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद ने सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लिया है।

praveen_sood.jpg
प्रवीण सूद ने संभाला CBI के नए निदेशक का कार्यभार
सीबीआई निदेशक पद पर तैनात सुबोध कुमार जायसवाल आज सेवानिवृत्त हुए। उनकी जगह नए सीबीआई निदेशक पद का कार्यभार प्रवीण सूद ने संभाला। अपने अंतिम कार्य दिवस पर निवर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने प्रवीण सूद को नई दिल्ली मुख्यालय में एजेंसी का प्रभार सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एक उच्चस्तरीय समिति में तीन उम्मीदवारों के बीच उनका नाम चुना था। CBI डायरेक्टर के लिए कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना और एजीएमयूटी कैडर के ताज हसन के नाम पर चर्चा चल रही थी। पर अंत में 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी प्रवीण सूद ने सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.