scriptRamoji Rao: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने रामोजी राव के निधन पर जताया दुःख, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार | President Murmu PM Modi chandrababu naidu kharge on Ramoji Rao state honors ramoji film city bjp tdp congress ETV | Patrika News
राष्ट्रीय

Ramoji Rao: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने रामोजी राव के निधन पर जताया दुःख, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Ramoji Rao Died: रामोजी फिल्म सिटी और ईनाडु मीडिया समूह के संस्थापक पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू तथा कई अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

नई दिल्लीJun 08, 2024 / 11:22 am

Akash Sharma

ramoji rao with pm modi
Ramoji Rao Died: ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव (Ramoji Rao) का हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 साल के थे। सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका निधन सुबह 4.50 बजे हुआ। रामोजी राव सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाले तेलुगु डेली ईनाडु (Inadu), ईटीवी (ETV) चैनल ग्रुप और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक थे। उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। रामोजी फिल्म सिटी और ईनाडु मीडिया समूह के संस्थापक पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू तथा कई अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘रामोजी राव के निधन से भारत ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के एक दिग्गज को खो दिया है। एक नवोन्मेषी उद्यमी के रूप में उन्होंने कई उपक्रमों की शुरुआत की, जिनमें ईनाडु अख़बार, ईटीवी न्यूज़ नेटवर्क और रामोजी फ़िल्म सिटी शामिल हैं। वह इसलिए सफल हुए क्योंकि उनका दृष्टिकोण अनिवार्य रूप से समाज में निहित था। इस उद्योग में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि रामोजी राव ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘रामोजी राव गारू का निधन बेहद दुःखद है। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके अथक प्रयासों की वजह से उन्होंने मीडिया और इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक तय किए। रामोजी राव गारू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने रामोजी राव के निधन पर दुःख व्यक्त किया। नायडू ने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे रामोजी राव ने असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं। यह न केवल तेलुगु लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए क्षति है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर लिखा, ‘प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, मीडिया उद्यमी और शिक्षाविद् श्री रामोजी राव गारू के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया को बदल दिया और सिनेमा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेरी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं।’

Hindi News/ National News / Ramoji Rao: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने रामोजी राव के निधन पर जताया दुःख, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो