राष्ट्रीय

राष्ट्रपति चुनावः आज पता चलेगा कोविंद बनेंगे राष्ट्रपति या मीरा के सिर होगा जीत का सेहरा

देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए गत सोमवार को हुए चुनाव में किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, यह आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगा।

Jul 20, 2017 / 11:09 am

Abhishek Pareek

देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए गत सोमवार को हुए चुनाव में किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, यह आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगा। राष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। मतों की गिनती आज सुबह 11 बजे शुरू हो गर्इ और शाम तक विजेता उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।


इस चुनाव के निर्वाचन अधिकारी और लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जायेगी, उसके बाद 31 राज्यों से यहां लार्इ गर्इ मतपेटियों को खोला जायेगा। वोटों की गिनती चार अलग-अलग मेजों पर होगी। इस लिहाज से संसद भवन सहित सभी 32 मतदान केंद्रों की मतपेटियों की गिनती के लिए आठ राउंड की मतगणना होनी है।


मिश्रा ने गत सोमवार को संवाददाताओं को बताया था कि देश के नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था। इस चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के अलावा राज्य विधानसभाओं के सदस्य ही मतदान करते हैं।

चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जहां कोविंद मैदान में हैं वहीं पर विपक्ष की ओर से मीरा कुमार उम्मीदवार हैं।

इस चुनाव में कुल 4896 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए योग्य थे। इनमें कुल 4120 विधायक आैर 776 सांसद शामिल हैं। हालांकि राज्यों की विधान परिषदों के एमएलसी निर्वाचक मंडल का हिस्सा नहीं है।

Home / National News / राष्ट्रपति चुनावः आज पता चलेगा कोविंद बनेंगे राष्ट्रपति या मीरा के सिर होगा जीत का सेहरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.