
Delhi Pollution: दिल्ली में हवा जहरीली हो गई है। जिससे दिल्ली के लोगों के लिए स्वास्थ्य खतरे भी बढ़ गए है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) को लेकर अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने नराजगी जताई है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिल्ली की तुलना गैस चेंबर से कर दी। उन्होंने वाडनाड के हवा की गुणवत्ता की तारीफ भी की है। प्रियंका गांधी ने एक्स पर दिल्ली में स्मॉग का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इंडिया गेट से लेकर कई अन्य इलाके प्रदूषण और धुंध से घिरे हुए नजर आ रहे है। प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि वायनाड से दिल्ली वापस आना एक गैस चेंबर में प्रवेश करने जैसा था। हवा से देखने पर धुंध की चादर और भी चौंकाने वाली लगती है। वायनाड की हवा खूबसूरत है और वहां पर AQI 35 है।
प्रियंका गांधी ने कहा दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें वाकई मिलकर काम करना चाहिए और स्वच्छ हवा के लिए कोई उपाय खोजना चाहिए। यह किसी पार्टी या किसी और पार्टी से परे है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें बस इसके बारे में कुछ करना होगा।
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैं 2-3 तथ्य लोगों के सामने रखना चाहता हूं कि 12 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण के कारकों में 30.34 फीसदी दिल्ली के लोकल सोर्स हैं। 34.97 फीसदी प्रदूषण के कारण एनसीआर से हैं। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि एनसीआर के ज्वाइंट एक्शन प्लान बनाना पड़ेगा।
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर दायर याचिका पर 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया था कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर न बन जाए इसलिए इसे तत्काल सूचीबद्ध किया जाए। इसके बाद कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई करने पर सहमति जता दी।
Published on:
14 Nov 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
