रांची में प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। जिसके बाद रांची के सुजाता चौक से फिरयालाल चौक तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस की ओर से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकले की अपील की जा रही है। डीसी छवि रंजन ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है। सीएम हेमंत सोरेन ने भी लोगों से संयम की अपील की है।
अचानक प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी बल प्रयोग किया। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, इसमें डीएम को भी पत्थर लगा।
यूपी में भी जमकर बवाल
वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा देवबंद, प्रयागराज और सहारनपुर में भी जमकर हंगामा हुआ। देवबंद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। यूपी के प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों लोग एकजुट हुए और नारेबाजी की।
भड़काऊ बयानबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल समेत 9 लोगों पर केस
ये सभी लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा आगरा शहर में फ्लैग मार्च, कानपुर में धारा 144 लागू की गई है तो गाजियाबाद ड्रोन सर्विलांस पर था।कोलकाता के हावड़ा में भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप देखने को मिला। यहां पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में भाजपा ऑफिस को भी निशाना बनाया। इस दौरान उपद्रवियों ने भाजपा ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। इसके साथ ही कई जगहों पर सड़कों को जाम कर आगजनी की गई, जिसकी वजह से आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की पटरियों पर बैठकर ट्रेनों की आवाजाही को भी प्रभावित किया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हावड़ा जिले में 13 जून सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई हैं। मौजूदा हालातों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी प्रदर्शन-
शाही इमाम ने कहाकि, हमने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।
नूपुर शर्मा के बयान भड़की भीड़ से बढ़े प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने दावा किया गया है कि, राजधानी में हालात काबू में हैं। पुलिस ने कहा कि, हमने लोगों को वहां से हटा दिया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। लेकिन पुलिस ने ये भी कहा है कि, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि बिना इजाजत के प्रदर्शन किया गया है।
क्या है मामला?
बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया। यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी। वहीं नूपुर शर्मा के मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस सख्त हो गई। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में नूपुर शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी समेत 32 लोगों पर केस दर्ज किया था।