scriptPunjab Assembly Election 2022: पंजाब की सभी सीटों पर आज से नामांकन शुरू | Punjab Assembly Election 2022 Nomination begins all seats from today | Patrika News

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब की सभी सीटों पर आज से नामांकन शुरू

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2022 07:59:26 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक आरओ कार्यालय अथवा आनलाइन अपना नामांकन कर सकता है।

Punjab Assembly Election 2022 Nomination

Punjab Assembly Election 2022 Nomination

Punjab Assembly Election 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक आरओ कार्यालय अथवा आनलाइन अपना नामांकन कर सकता है। एक फरवरी दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकता है। नामांकन भरने के दौरान उम्मीदवार के साथ जाने वाले लोगों की संख्या पांच से घटाकर दो कर दी गई है जबकि वाहनों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है।

10 मार्च को होगी वोटों की गिनती
पंजाब में कुल 117 सीटों पर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने संत रविदास जयंती ने पिछले दिनों चुनावी शेड्यूल कर दिया था। जारी चुनावी शेड्यूल के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी तय की है। नामांकन पत्रों की जांच 2 फरवरी तक है। वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 4 फरवरी होगी। 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी।
पंजाब चुनाव का पूरा कार्यक्रम
कुल विधानसभा सीटें – 117
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख – 1 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच- 2 फरवरी
नाम वापसी की अंतिम तारीख – 4 फरवरी
मतदान – 20 फरवरी
रिजल्ट – 10 मार्च

कोरोना प्रोटोकॉल के चलते कुछ पाबंदियां
नामांकन सुबह 11 बजे से शुरू होकर तीन बजे तक भरा जाएगा। नामांकन कक्ष में भी प्रवेश पर इस बार पाबंदी लगाई गई है। कोरोना के दृष्टिगत एक बार में केवल तीन लोग ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। ऐसे में एक प्रत्याशी और दो प्रस्तावकों को ही प्रवेश मिल सकेगा। सभी को मास्क लगाना अनिर्वार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें – हरियाणा में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा



भाजपा-अमरिंदर गठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा
पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा-अमरिंदर गठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ है। भाजपा 65 और पीएलसी 37 पर चुनाव लड़ेगी। बाकी 15 सीटों पर सुखदेव सिंह ढिंगसा की पार्टी संयुक्त अकाली पार्टी के उम्मीदवार उतरेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस करके गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा का मुद्दा बहुत अहम है।

यह भी पढ़ें – बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो