scriptPunjab cm bhagwant mann boycott niti aayog meeting said will not come for photo session | CM भगवंत मान नीति आयोग की बैठक में नहीं होंगे शामिल, कहा -सिर्फ फोटो खिंचवाने... | Patrika News

CM भगवंत मान नीति आयोग की बैठक में नहीं होंगे शामिल, कहा -सिर्फ फोटो खिंचवाने...

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2023 12:27:59 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Bhagwant Mann on NITI Aayog meeting : 27 मई को होने वाली नीति आयोग की बैठक से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दूरी बनाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है की दिल्ली में AAP Gov और LG के बीच चल रहे तनातनी के कारण इस तरह का फैसला लिया गया है।

mannn.jpg

Bhagwant Mann on NITI Aayog meeting : केंद्र सरकार और विपक्ष के कई दलों के बीच इस समय कई मुद्दों को लेकर सियासत काफी गरमाई हुई है। एक तरफ कांग्रेस सहित 21 पार्टियां ने नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं शामिल होने का निर्णय लिया तो दूसरी तरफ अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने हैं। इसी बीच 27 मई को नीति आयोग की बैठक होने वाली थी। जिसमें पहले ही कई सीएम ने शामिल नहीं होने का निर्णय ले लिया था। अब खबर आ रही है कि पंजाब के सीएम भगवान समान भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनका कहना है कि सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से वहां जाना पंजाब के लिए ठीक नहीं होगा। लेकिन यह बात सब जानते हैं कि दिल्ली और पंजाब में एक ही पार्टी की सरकार है और केजरीवाल उसके मुखिया हैं। अभी केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच काफी गहमागहमी है। ऐसे में हो ना हो केजरीवाल के कहने पर ही भगवंत मान ने ऐसा फैसला लिया हो।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.