scriptPunjab Assembly Elections 2022: CM चन्नी का आरोप – कोरोना का भय फैला विधानसभा चुनाव टालना चाहते हैं भाजपा और आप | Punjab CM Channi said bjp and aap want to postpone upcoming election | Patrika News
राष्ट्रीय

Punjab Assembly Elections 2022: CM चन्नी का आरोप – कोरोना का भय फैला विधानसभा चुनाव टालना चाहते हैं भाजपा और आप

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह आम जनता को कोरोना का भय दिखाकर विधानसभा चुनाव टालना चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जनता को बेवजह भय का माहौल बनाया जा रहा है।

Dec 30, 2021 / 04:08 pm

Paritosh Shahi

punjab_cm.jpg

15 जनवरी से सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों की पंजाब में एंट्री पर पाबंदी लगाने के आदेश देने के अगले ही दिन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि कोरोना का भय दिखाकर बेवजह लोगों को डरा रही है। ये सारी हरकतें चुनाव टालने के लिए किया जा रहा है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को लेकर कई तरह की नई पाबंदियां लगा दी है, जबकि उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है।

 

पंजाब के मुख्यमंत्री क्या यह बयान ऐसे समय में आया है जब कोरोना के नए वेरिएंट देश के 21 राज्यों तक अपना पैर पसार चुका है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं| जिसमें सभी पार्टियां जमकर जोर-जोर से रैली भी करेगी| इसके कारण कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मामलों में इजाफा हो सकता है। ऐसी स्थिति में सभी सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं।


यह भी पढ़ें : Chandigarh: पंचकूला में ओमिक्रोन की एंट्री, संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी


इसी बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि आने वाले समय में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान चुनाव रैलियों पर भारतीय चुनाव आयोग फैसला लेगा। नए वेरिएंट के खतरों को देखते हुए हमने दिशा निर्देश का पूरा पालन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल चुनावी रैलियों के लिए पूरी तरीके से तैयार है। शेखावत ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान हमने बंगाल चुनाव में काफी वर्चुअल रैलियां की थी।

आप के विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए ही पाबंदियां लगाई हैं। उनका चुनाव से कोई सरोकार नहीं है। अमन अरोड़ा ने कहा चुनाव किसी भी समय हो हम लड़ने के लिए तैयार हैं और जीत हमारी होगी |

Home / National News / Punjab Assembly Elections 2022: CM चन्नी का आरोप – कोरोना का भय फैला विधानसभा चुनाव टालना चाहते हैं भाजपा और आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो