scriptPunjab Government closes eight toll plazas, CM Mann Says saving 10.12 Lakh Daily | पंजाब सरकार ने बंद किए 8 टोल प्लाजा, CM मान बोले- रोजाना लोगों को होगी 10 लाख की बचत | Patrika News

पंजाब सरकार ने बंद किए 8 टोल प्लाजा, CM मान बोले- रोजाना लोगों को होगी 10 लाख की बचत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 10:26:22 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Toll Plaza Close in PunJab: पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने शनिवार को राज्य के 8 टोल प्लाजा को बंद कर दिए। इन 8 टोल प्लाजा को बंद किए जाने से पंजाब के लोगों को रोजाना लाखों की बचत होगी।

punjab_cm_toll_plaza.jpg
Punjab Government closes eight toll plazas, CM Mann Says saving 10.12 Lakh Daily

Toll Plaza Close in PunJab: पंजाब सरकार ने शनिवार को राज्य के 8 टोल प्लाजा को बंद कर दिए। इन टोल प्लाजा को बंद किए जाने से उन हाईवे से होकर गुजरने वाले राहगीरों को बड़ा फायदा होगा। मुख्यमंत्री भगंवत मान ने टोल प्लाजा को बंद किया। टोल प्लाजा को बंद किए जाने पर मुख्यंत्री ने कहा कि राज्य में किराए पर सड़क का युग समाप्त हो रहा है। राज्य की पहले की सरकार पर हमला करते हुए सीएम मान ने कहा कि कांग्रेस और अकालियों ने टोल एजेंसियों के साथ सांठगांठ कर लोगों की मेहनत की कमाई हड़प रहे थे। आज इन्हें बंद कर दिया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आठ टोल प्लाजा बंद करने के बाद कहा कि इससे आम लोगों के रोजाना 10.12 लाख रुपये की बचत होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.