scriptPunjab governmentwill give 1 crore rupee ountry first Agniveer martyr | अग्निवीर अमृपाल सिंह की संदिग्ध हालत में मौत, पंजाब सरकार ने शहीद मानकर परिवार को दिया एक करोड़ रुपये | Patrika News

अग्निवीर अमृपाल सिंह की संदिग्ध हालत में मौत, पंजाब सरकार ने शहीद मानकर परिवार को दिया एक करोड़ रुपये

Published: Oct 15, 2023 01:05:15 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

 

Agniveer martyr: जम्मू-कश्मीर में 11 अक्तूबर को अग्निवीर अग्निवीर अमृतपाल सिंह की 11 अक्तूबर को पुंछ सेक्टर में संतरी की ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी।

 Punjab governmentwill give 1 crore rupee country first Agniveer martry

जम्मू-कश्मीर में 11 अक्तूबर को अग्निवीर अग्निवीर अमृतपाल सिंह की 11 अक्तूबर को पुंछ सेक्टर में संतरी की ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। अग्निवीर की गोली लगने से मौत के मामले में सेना के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि गोली कैसे चली और कैसे लगी, इसकी सेना ने जांच शुरू कर दी है। व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। पंजाब सरकार ने देश के पहले अग्निवीर शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए के मदद का ऐलान किया है। वहीं, अग्निवीर के सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार न करने पर सवाल उठने लगा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.