नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 02:01:17 pm
Prabhanshu Ranjan
Operation Amritpal Singh: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में मंगलवार को खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के मामले में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने अमृतपाल सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर पंजाब सरकार और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है।
Operation Amritpal Singh: 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है। राज्यव्यापी ऑपरेशन चलाने के बाद भी अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। हालांकि उसके समर्थक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। लेकिन मेन सरगना अभी भी पुलिस को चकमा देने में सफल रहा है। अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने पर मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और पुलिस को जमकर फटकार लगाई। मंगलवार को अमृतपाल सिंह के मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जहां अदालत ने ऑपरेशन अमृतपाल सफल नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि पंजाब पुलिस के 80 हजार जवान क्या कर रहे हैं? अबतक अमृतपाल सिंह क्यों फरार है। कोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा कि ये पंजाब पुलिस की खुफिया नाकामी है। पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है।