scriptPunjab: High alert in Jalandhar and Kapurthala for arrest of Amritpal | पंजाब : अलगाववादी अमृतपाल सिंह की धरपकड़ के लिए जालंधर और कपूरथला में हाई अलर्ट | Patrika News

पंजाब : अलगाववादी अमृतपाल सिंह की धरपकड़ के लिए जालंधर और कपूरथला में हाई अलर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 01:04:28 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Amritpal Singh Arrest: वारिस पंजाब दे प्रमुख खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पंजाब पुलिस की पकड़ से बाहर है। बुधवार को उसने एक वीडियो मैसेज जारी कर पूरी दुनिया के सिख संगठनों को एकजुट होने की अपील की थी। अब उसकी धरपकड़ को लेकर पंजाब के जालंधर और कपूरथला में हाईअलर्ट किया गया है।

amritpal_singh_44.jpg
Punjab: High alert in Jalandhar and Kapurthala for arrest of Amritpal Singh

Amritpal Singh Arrest: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के जालंधर और कपूरथला को हाई अलर्ट किया गया है। दोनों शहरों में पुलिस की भारी तैनाती की गई है। हर आने-जाने पर नजर रखी जा रही है। दरअसल पंजाब पुलिस को यह खुफिया जानकारी मिली है कि अमृतपाल सिंह होशियापुर से जालंधर या कपूरथला पहुंच सकता है। इसी जानकारी के आधार पर इन दोनों मे शहरों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। मालूम हो कि अमृतपाल 18 मार्च से फरार है। उसी रोज से उसके पीछे पुलिस उसके पीछे पड़ी है। लेकिन अभी तक वो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार टीम कई बार उसे पकड़ने के बेहद करीब पहुंच गई। लेकिन वो फिर भाग निकला।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.