scriptPunjab Police busted LeT terror module two JK Terrorist held | पंजाब में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार,अमृतसर दहलाने की कर रहे थे तैयारी | Patrika News

पंजाब में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार,अमृतसर दहलाने की कर रहे थे तैयारी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 01:03:24 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Lashkar-e-Taiba Terror Module :पंजाब के अमृतसर में जम्मू कश्मीर के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

terrorist_organization_punjab_police_1.png

Lashkar-e-Taiba Terror Module :पंजाब के अमृतसर में जम्मू कश्मीर के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने शनिवार को केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त कार्रवाई की है। लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी मॉडयूल से आईईडी, दो हैंडग्रेनेड, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरियां बरामद किए है। पंजाब पुलिस ने बताया है कि यह आतंकी पंजाब किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। ऐसे में इनके निशाने पर अमृतसर भी हो सकता था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.