शुक्रवार को पंजाब की आप सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह घोषणा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब के लोगों को 75 नए मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा मिलेगी। पंजाब सरकार ने ट्वीट करते इस बात की घोषणा की है। इस ट्वीट में सरकार ने लिखा कि पहले फेज में राज्य में 75 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। इसके बाद अगले फेज में राज्य में अन्य मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों के साथ मीटिंग में यह फैसला लिया।
CM @BhagwantMann's BIG DECISION
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) May 20, 2022
Punjabis will get 75 new Mohalla Clinics on 75th Independence day
This would be in first phase, Many more Mohalla Clinics to be opened in subsequent phases pic.twitter.com/tFtZc0ngXJ
बीते दिनों सभी जिलों के सीएस को भेजा गया था पत्र-
बता दें कि पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के लिए भगवंत सरकार ने कुछ दिनों पहले ही पहल शुरू की थी। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने के लिए जगह चुनने के निर्देश दिया था। विभाग का टारगेट है कि 117 विधानसभा क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित की जाए।
यह भी पढ़ेंः पंजाब में तैनात होंगे 2,000 और सुरक्षाकर्मी
राज्य में 16000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने की योजना-
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजय सिंगला ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि "आम आदमी पार्टी सरकार राज्य भर में 16,000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करेगी। इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक निवासी को एक 'स्वास्थ्य कार्ड' भी मिलेगा। बताते चले कि दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक योजना के तहत जगह-जगह छोटे सरकारी अस्पताल खोले गए है। जहां लोगों के इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवाएं दी जाती है। इस योजना के दिल्ली के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। अब उम्मीद है कि पंजाब में भी इस योजना को लेकर ऐसा ही रुझान सामने आएगा।
यह भी पढ़ेंः पंजाब में अब जेलों का VIP कल्चर भी हुआ समाप्त