Telangana: रील्स का आजकल युवाओं में बहुत ज्यादा क्रेज है। वे रील्स बनाने के लिए कई बार चलती ट्रेन से कूद जाते हैं तो कोई ऊंचाई से छलांग लगा देता है, इसके अलावा कई ऐसी चीज करते है जो कि जानलेवा होती है। कई बार रील्स बनाने के चक्कर में जान भी चली जाती है। ऐसा ही ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है। जहां एक 20 साल के युवक को रील बनाने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। युवक ने रील बनाने के लिए कोबरा को मुंह में रख लिया। युवक ने कोबारा को काफी देर तक अपने मुंह के अंदर रखा। कोबारा ने उसको काट लिया और उसकी मौत हो गई।
बता दें कि यह घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के दासीपेट गांव की बताई जा रही है। युवक की पहचान 20 साल के शिवा के रूप में हुई है। दरअसल, युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए यह खतरनाक स्टंट करने का निर्णय लिया था और इसमें युवक की जान चली गई।
सपेरा है युवक का पिता
मृतक युवक के पिता सपेरा हैं और इसी काम से अपने परिवार का गुजारा करते हैं। एक कॉलोनी से युवक ने इस कोबरा को पकड़ा था और इसके साथ रील बनाने लग गया। बताया जा रहा है कि युवक को सांप ने पहले ही काट लिया था लेकिन उसे इस बात का अहसास नहीं हुआ था। दोपहर को युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।