script6 फीट लंबे किंग कोबरा के फन को मुंह में दबाया, हाथ जोड़े… फिर जो हुआ वो खड़े कर देगा आपके रोंगटे | Put a 6 feet long king cobra in the mouth, folded hands...what happened next will give you goosebumps. | Patrika News
राष्ट्रीय

6 फीट लंबे किंग कोबरा के फन को मुंह में दबाया, हाथ जोड़े… फिर जो हुआ वो खड़े कर देगा आपके रोंगटे

एक 20 साल के युवक को रील बनाने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। युवक ने रील बनाने के लिए कोबरा को मुंह में रख लिया।

हैदराबाद तेलंगानाSep 08, 2024 / 03:36 pm

Ashib Khan

Telangana: रील्स का आजकल युवाओं में बहुत ज्यादा क्रेज है। वे रील्स बनाने के लिए कई बार चलती ट्रेन से कूद जाते हैं तो कोई ऊंचाई से छलांग लगा देता है, इसके अलावा कई ऐसी चीज करते है जो कि जानलेवा होती है। कई बार रील्स बनाने के चक्कर में जान भी चली जाती है। ऐसा ही ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है। जहां एक 20 साल के युवक को रील बनाने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। युवक ने रील बनाने के लिए कोबरा को मुंह में रख लिया। युवक ने कोबारा को काफी देर तक अपने मुंह के अंदर रखा। कोबारा ने उसको काट लिया और उसकी मौत हो गई। 

20 वर्षीय युवक की हुई मौत

बता दें कि यह घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के दासीपेट गांव की बताई जा रही है। युवक की पहचान 20 साल के शिवा के रूप में हुई है। दरअसल, युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए यह खतरनाक स्टंट करने का निर्णय लिया था और इसमें युवक की जान चली गई। 
boy

सपेरा है युवक का पिता

मृतक युवक के पिता सपेरा हैं और इसी काम से अपने परिवार का गुजारा करते हैं। एक कॉलोनी से युवक ने इस कोबरा को पकड़ा था और इसके साथ रील बनाने लग गया। बताया जा रहा है कि युवक को सांप ने पहले ही काट लिया था लेकिन उसे इस बात का अहसास नहीं हुआ था। दोपहर को युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Hindi News / National News / 6 फीट लंबे किंग कोबरा के फन को मुंह में दबाया, हाथ जोड़े… फिर जो हुआ वो खड़े कर देगा आपके रोंगटे

ट्रेंडिंग वीडियो