scriptसंसद में Rahul Gandhi ने लिया Modi और Adani का मॉक इंटरव्यू! जानें क्या मिला जवाब | Rahul Gamnd interviewed Modi and Adani in Parliament, know what answer he got | Patrika News
राष्ट्रीय

संसद में Rahul Gandhi ने लिया Modi और Adani का मॉक इंटरव्यू! जानें क्या मिला जवाब

मोदी और अडानी के “रिश्ते” के बारे में राहुल गांधी ने मुखोटें पहने कांग्रेस सांसदों से पूछे सवाल।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 01:02 pm

Anish Shekhar

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने सोमवार को अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर और सप्तगिरि शंकर उलाका पीएम मोदी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के चेहरे वाले मुखौटे पहने नजर आए।
राहुल गांधी ने टैगोर और उलाका की मास्क पहने हुए तस्वीरें खींचीं और उनसे उनके (मोदी और अडानी) “रिश्ते” के बारे में भी पूछा। कांग्रेस सांसद के सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने पीएम मोदी और अडानी का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “हम दोनों मिलकर सब करेंगे। हमारे बीच सालों से रिश्ता है”। जब राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि उनके कारण संसद की कार्यवाही क्यों रुकी, तो सांसदों ने जवाब दिया, “वह आज गायब हैं। अमित भाई (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) आज सदन में नहीं आए।” अडानी की भूमिका निभाने वाले सांसद ने प्रधानमंत्री का मुखौटा पहने अपने सहयोगी की ओर इशारा करते हुए कहा, “मैं जो भी कहता हूं, वह करता है।”
तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) और समाजवादी पार्टी के सदस्य विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले भी विरोध प्रदर्शन में मौजूद नहीं थीं। टीएमसी के विपक्षी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने के बारे में बोलते हुए।

फेसबुक पर राहुल गांधी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी जी संसद में आओ, अडानी पर जांच से मत घबराओ।” कांग्रेस और उसके भारतीय ब्लॉक सहयोगी शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही अडानी पर अमेरिका द्वारा लगाए गए अभियोग पर चर्चा करने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

अडानी समूह ने आरोपों से किया इनकार

हालांकि, अडानी समूह ने अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। बयान में कहा गया है, “अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और इनका खंडन किया गया है।”

Hindi News / National News / संसद में Rahul Gandhi ने लिया Modi और Adani का मॉक इंटरव्यू! जानें क्या मिला जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो