कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के नाम श्री @RahulGandhi की अपील pic.twitter.com/a99UowmKC4
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 18, 2022
राहुल पीएम मोदी को बता चुके हैं माफीवीर
इससे पहले राहुल गांधी अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए पीएम मोदी को माफीवीर बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘माफीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और सेना भर्ती योजना अग्निपथ को वापस लेना ही पड़ेगा। राहुल गांधी लगातार अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमले कर रहे हैं।
कांग्रेस जंतर-मंतर में करेगी सत्याग्रह
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेगी। इस सत्याग्रह में कार्य समिति के सदस्य व AICC के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि अग्निपथ योजना ने देश के सभी युवाओं को आक्रोशित कर दिया है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ खड़े रहें।
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह
सोनिया गांधी ने युवाओं को लिखी चिट्ठी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की इस योजना को दिशाहीन बताया। वहीं इसके लिए युवाओं से शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करने का अनुरोध किया है।