scriptराहुल गांधी की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील, कहा- बैंकों में खड़े लोगों की मदद करें | rahul gandhi asks party workers to help people lined up in front of banks | Patrika News

राहुल गांधी की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील, कहा- बैंकों में खड़े लोगों की मदद करें

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2016 11:57:00 pm

Submitted by:

balram singh

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि वे बैंकों से बाहर खड़े लोगों, खासकर वृद्धजनों और फॉर्म भर पाने में असमर्थ लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं।

rahul gandhi

rahul gandhi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैंकों और एटीएम के बाहर खड़े लोगों की मदद करने को कहा है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि वे बैंकों से बाहर खड़े लोगों, खासकर वृद्धजनों और फॉर्म भर पाने में असमर्थ लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं।
राहुल ने फिर एक ट्वीट करते हुए लिखा, अगर आपको कोई ऐसा गरीब व्यक्ति मिलता है जिसे बैंक खाते में रुपए जमा कराने में परेशानी हो रही है तो उसकी पूरी मदद करें।

शुक्रवार को राहुल गांधी भी 500 और 1000 रुपए बदलवाने के लिए कतार में खड़े हुए थे। उसके बाद ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से ये अपील की है।
गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट को बैन करने की घोषणा की थी। उसके बाद से अधिकतर लोगों ने परेशानी के बावजूद केन्द्र सरकार के इस कदम की सराहना की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो