Gujarat is the only state where we need to have permission to protest. Jignesh Mevani was jailed for 3 months for the same. I would like to say that even if he's jailed for 10 yrs, it won't affect him: Congress leader Rahul Gandhi in Dahod pic.twitter.com/A9uH9iQRML
— ANI (@ANI) May 10, 2022
भाजपा सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मैं इसे रद्द करना चाहता हूं परन्तु नहीं करूंगा ताकि जनता को याद रहे कि कांग्रेस ने क्या किया था। राहुल गांधी ने आगे कहा कोविड के दौरान अगर मनरेगा नहीं होता तो सभी को देश की स्थिति पता होती। हमने छत्तीसगढ़ में कहा कि किसानों का कर्ज़ा माफ होगा और धान 2050 प्रति क्विंटल सरकार खरीदेगी। हमने जो कहा था वो करके दिखाया। हम आपसे मिलकर समझना चाहते हैं कि आदिवासियों के लिए क्या करना है।
Gujarat | BJP came to power & PM in Lok Sabha made fun of MNREGA saying that he won't rescind it so that country knows what Congress did. During Covid, if MNREGA wouldn't have been there, then everybody would have known country's situation:Congress leader Rahul Gandhi in Dahod pic.twitter.com/9v1DpzM16d
— ANI (@ANI) May 10, 2022
जल जंगल जमीन पर है आदिवासियों का हक
राहुल गांधी ने कहा कि जल जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक है। कांग्रेस ने अपने सरकार के दौरान आदिवासियों को उनका हक दिया था, लेकिन बीजेपी सरकार में आते ही आदिवासियों का हक, जमीन, संसाधन और जमीन छीनना शुरू कर दिया। भाजपा आपसे यह हक छीनकर उद्योगपति दोस्तों को देना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में आते ही नर्मदा पार तापी लिंक योजना को रद्द कर देगी।
दो भारत नहीं बनने देना चाहती कांग्रेस पार्टी
राहुल गांधी ने कहा 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। इससे पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने गुजरात में जो काम शुरू किया था वह अब वो देश में कर रहे हैं, जिसे गुजरात मॉडल कहा जाता है। इसके साथ ही आज दो भारत बन रहे हैं, एक अमीरों का भारत जिसमें चुनिंदा लोग हैं। अरबपति और नौकरशाह जिनके पास सत्ता और पैसा है। वहीं दूसरा भारत में आम लोगों का हैं। कांग्रेस पार्टी दो भारत नहीं बनने देना चाहती है।