scriptRahul Gandhi has been given notice to vacate Govt. allotted bungalow | राहुल गांधी को एक महीने के अंदर खाली करना होगा सरकारी बंगला, नोटिस जारी | Patrika News

राहुल गांधी को एक महीने के अंदर खाली करना होगा सरकारी बंगला, नोटिस जारी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 06:56:52 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Another Blow To Rahul Gandhi: काँग्रेस नेता राहुल गांधी को झटके लगने का सिलसिला जारी है। पहले मानहानि मुकदमे में दो साल की सज़ा और फिर सांसदी रद्द होना। राहुल को दो दिन में ही दो झटके लग गए थे। पर अब आज राहुल को एक और झटका लगा है।

rahul_gandhi_disappointed.jpg

काँग्रेस (Congress) के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 2019 में अपने चुनावी प्रचार के दौरान मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी देना भारी पड़ेगा, यह उन्होंने सोचा नहीं होगा। 23 मार्च को राहुल को इस मामले में सूरत की एक कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दो साल की जेल की सज़ा सुनाई। राहुल को इस झटके की उम्मीद भी नहीं होगी। हालांकि जमानत मिलने से राहुल को जेल जाने से तो राहत मिल गई, पर इसके बाद उन्हें दूसरा झटका लगा।

मानहानि के मामले में सज़ा मिलने की वजह से 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने राहुल गांधी की वायनाड से सांसदी को रद्द कर दिया, जिससे अगले 8 साल तक राहुल पर चुनाव लड़ने से भी रोक लगेगी। पर राहुल को लगने वाले झटकों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। आज राहुल को एक और झटका लग गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.