कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बनाना पड़ा सुरक्षा का घेरा
कांग्रेस के पत्र में लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है, “बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और राहुल गांधी के चारों ओर एक परिधि बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही, जिन्हें जेड प्लस (Z+ Security) सुरक्षा दी गई है।” पत्र में ये भी कहा गया है कि स्थिति इतनी गंभीर थी कि गांधी के साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारत यात्रियों को एक सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा। दिल्ली पुलिस “मूक दर्शक” बनी रही।
बदले की राजनीति में शामिल नहीं होकर सुरक्षा करें सुनिश्चित
इसके साथ-साथ कांग्रेसी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि खुफिया ब्यूरो यात्रा में भाग लेने वाले लोगों से पूछताछ कर रहा है। कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने हरियाणा के गुरुग्राम में पार्टी की एक पुलिस शिकायत का भी हवाला दिया।
पत्र में कहा गया था कि प्रत्येक नागरिक को पूरे भारत के क्षेत्र में घूमने का संवैधानिक अधिकार है। भारत जोड़ो यात्रा देश में शांति और सद्भाव लाने के लिए एक पदयात्रा है। सरकार को बदले की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए और कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
वीडियो शेयर कर सरकार से उचित सुरक्षा की मांग
राहुल की सुरक्षा में लापरवाही से जुड़ा एक वीडियो भी कांग्रेस ने ट्वीट पर डाला है। जिसमें लोगों की भीड़ के बीच राहुल गांधी फंसे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ कांग्रेस ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा’ जब दिल्ली में दाखिल हुई तो राहुल गांधी जी के साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई। सबूत के तौर पर यह वीडियो देख सकते हैं। हमारी मोदी सरकार से मांग है कि अब यह यात्रा संवेदनशील इलाकों की ओर बढ़ रही है तो यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए।
अब संवेदनशील राज्यों में जाएगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा गया कि भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी, 2022 से शुरू होने वाले अगले चरण में संवेदनशील राज्य पंजाब और जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के लिए तैयार है। इस संबंध में, मैं आपसे राहुल गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।
बीते माह इंदौर में राहुल को मारने की मिली थी धमकी
इससे पहले बीते माह नवंबर में इंदौर में राहुल गांधी को मारने की धमकी मिली थी। जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में थी, तभी उन्हें मारने की धमकी भरे पत्र ने हड़कंप मचा दिया है। इसमें राहुल गांधी और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र कोरियर सर्विस के जरिए जूनी इंदौर के इलाके की एक मिठाई की दुकान पर पहुंचा था। जिसमें 1984 के सिख दंगों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़ें – फिर टी-शर्ट में दिखे राहुल गांधी, रिपोर्टर ने पूछा- ठंडी नहीं लगती क्या… तो दिया ये जवाब