कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को भेजा चार पन्नों का जवाब
नई दिल्लीPublished: Mar 19, 2023 07:31:00 pm
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को जवाब भेज दिया है। इससे पूर्व स्पेशल सीपी कानून-व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से दिल्ली पुलिस की मीटिंग हो गई है। हमने जो जानकारी उनसे मांगी है वे हमें साझा करेंगे।


दिल्ली पुलिस से मिले राहुल गांधी, सूचना साझा करने का दिया भरोसा, मोहलत मांगी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को जवाब भेज दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में यौन उत्पीड़न के संबंध में राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली पुलिस ने उनसे सवाल पूछे थे। सूत्रों ने कहा कि, गांधी ने दिल्ली पुलिस को चार पन्नों का जवाब भेजा है जिसमें 10 बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। हालांकि, सूत्रों ने कहा है कि उत्तर स्पष्ट नहीं हैं। इससे पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को आश्वासन दिया है कि, वह श्रीनगर में अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किए गए दावों के बारे में जानकारी साझा करेंगे और यह भी कहा कि, उन्हें इसके लिए कुछ समय चाहिए। दिल्ली कानून-व्यवस्था स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहाकि, दिल्ली पुलिस की मीटिंग राहुल गांधी के साथ हो गई है, हमने जो जानकारी उनसे मांगी है वे हमें साझा करेंगे। उन्हें एक नोटिस दिया गया है, नोटिस उनके कार्यालय द्वारा रिसिव किया गया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अपना बयान देने के लिए समय चाहिए, क्योंकि यात्रा को काफी समय बीत चुका है, ऐसे में उन्हें यह याद करने के लिए कुछ वक्त की जरूरत है कि किसने उन्हें और उनकी टीम को क्या कहा था। विवरण प्राप्त करने के बाद उन्होंने हमारे साथ साझा करने का आश्वासन दिया है।