राहुल गांधी ने करवाई दाढ़ी सेट
अजीत ठाकुर ने कहा राहुल गांधी ने मुझसे हाथ मिलाते हुए पूछा आप क्या काम करते हैं? तो मैंने संकोच में कहा सर मैं कुछ खास नहीं करता। तब राहुल गांधी ने कहा क्या मेरी दाढ़ी की सेटिंग करोगे? इसने मुझे थोड़ा सहज कर दिया और मैंने जवाब दिया, “जरूर करेंगे।” अजीत ठाकुर ने बताया कि राहुल गांधी के साथ बिताए गए 20 मिनट ने उन्हें काफी प्रभावित किया।
राहुल गांधी ने अजीत ठाकुर से पूछे सवाल
इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अजीत ठुकार से उनके काम और जिंदगी के बारे में कई सवाल पूछे। अजीत ठाकुर ने राहुल गांधी को बताया कि उनका व्यवसाय 1993 से चल रहा है और कोई भी नेता उनके पास इस तरह से नहीं रुका था। राहुल गांधी ने उनकी स्थिति को समझते हुए आश्वासन दिया कि वह मदद कर सकते हैं। राहुल गांधी ने उनके प्रति सहानुभूति भी जताई और कहा कि वह उनकी मदद करने का प्रयास करेंगे। राहुल गांधी से मुलाकात के को लेकर अजीत ठाकुर ने कहा कि इस छोटी सी मुलाकात ने मुझे आशा दी। मैंने महसूस किया कि एक नेता केवर राजनीतिक आकांक्षाओं से भरा नहीं होता है बल्कि वह सामान्य लोगों के साथ जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने में भी रूचि रखता है।
राहुल ने सीखे दीये बनाना
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामरति के घर पर दीये बनाना सीखा। इस दौरान राहुल गांधी ने तीन दीये भी बनाए। राहुल गांधी ने रामरति की समस्याओं को सुना। राहुल गांधी से मुलाकात करने वाली सीमा प्रजापति ने कहा कि मैं इसी कॉलोनी में रहती हूं और मेरा परिवार 1976 में दिल्ली आया था। तब से इसी क्षेत्र में रह रहा है। राहुल गांधी आज मेरी मां से मिलने आए। यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा अवसर था।
कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट
वहीं कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में अजीत जी की दुकान पर शेविंग करवाई और उनके जीवन के संघर्ष को करीब से समझा। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई – घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने सभी के स्वाभिमान और अरमान छीन लिए हैं। हमें साथ मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां हुनर को उसका वाजिब हक और सम्मान मिले।