Published: Aug 14, 2023 07:12:35 pm
Prashant Tiwari
Rahul Gandhi reached Okhla: दोपहर करीब 1 बजे करीब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ओखला पहुंचे। यहां उन्होंने वर्कशॉप में गाड़ियों के नट-बोल्ट को टाइट किया। इस दौरान उनके हाथों में ग्रीस, मोबिल व कालिख इत्यादि भी लग गया।
लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच जाकर पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में जुटे राहुल गांधी आज अचानक दोपहर करीब 1 बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 पहुंचे। यहां वब बिना किसी पूर्व सूचना के आए थे। उन्होंने यहां लोगों के साथ मुलाकात करने के साथ ही एक वर्कशाप में जाकर गाड़ियों के नट-बोल्ट भी कसे। लोग अचानक से अपने बीच में राहुल गांधी को देखकर चौंक गए
वर्कशाप में गाड़ियों के नट-बोल्ट कसे
सोमवार दोपहर करीब 1 बजे करीब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ओखला पहुंचे। यहां उन्होंने वर्कशॉप में गाड़ियों के नट-बोल्ट को टाइट किया। इस दौरान उनके हाथों में ग्रीस, मोबिल व कालिख इत्यादि भी लग गया। जिसके बाद वह अपने हाथों को साफ कर वर्कशाप से बाहर निकले। राहुल गांधी की आनी की सूचना पाकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन लोगों में राहुल से मिलने की होड़ लग गई।