scriptRahul Gandhi reached Okhla met the people, tightened the nuts and bolt | स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले गाड़ियों के नट-बोल्ट कसते नजर आए राहुल गांधी, लोगों से की मुलाकात | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले गाड़ियों के नट-बोल्ट कसते नजर आए राहुल गांधी, लोगों से की मुलाकात

Published: Aug 14, 2023 07:12:35 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Rahul Gandhi reached Okhla: दोपहर करीब 1 बजे करीब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ओखला पहुंचे। यहां उन्होंने वर्कशॉप में गाड़ियों के नट-बोल्ट को टाइट किया। इस दौरान उनके हाथों में ग्रीस, मोबिल व कालिख इत्यादि भी लग गया।

 Rahul Gandhi reached Okhla met the people, tightened the nuts and bolt

लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच जाकर पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में जुटे राहुल गांधी आज अचानक दोपहर करीब 1 बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 पहुंचे। यहां वब बिना किसी पूर्व सूचना के आए थे। उन्होंने यहां लोगों के साथ मुलाकात करने के साथ ही एक वर्कशाप में जाकर गाड़ियों के नट-बोल्ट भी कसे। लोग अचानक से अपने बीच में राहुल गांधी को देखकर चौंक गए

वर्कशाप में गाड़ियों के नट-बोल्ट कसे

सोमवार दोपहर करीब 1 बजे करीब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ओखला पहुंचे। यहां उन्होंने वर्कशॉप में गाड़ियों के नट-बोल्ट को टाइट किया। इस दौरान उनके हाथों में ग्रीस, मोबिल व कालिख इत्यादि भी लग गया। जिसके बाद वह अपने हाथों को साफ कर वर्कशाप से बाहर निकले। राहुल गांधी की आनी की सूचना पाकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन लोगों में राहुल से मिलने की होड़ लग गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.