Rahul Gandhi in US : अडानी पर सवाल उठाया तो मेरी सांसदी गई, इससे आप अंदाजा लगा लें...अमरीका में बोले राहुल गांधी
नई दिल्लीPublished: Jun 02, 2023 08:53:52 am
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त अमरीका के दौरे पर हैं। और उनके बयानों से भारतीय राजनीति के गलियारों में आग लग गई है। सत्ता पक्ष उनके वार पर पलटवार कर रहा है। वाशिंगटन में एक और गरमागरम बयान जारी किया। संसद की सदस्यता के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहाकि चूंकि उन्होंने संसद में अडानी-हिंडनबर्ग का मुद्दा उठाया था, तो बदले में उन्हें गिफ्ट (सजा) मिला है। और उनकी सांसदी चली गई। साथ ही राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया।


मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला जारी, बोले - संसद में अडानी का उठाया था मुद्दा मिला गिफ्ट, मेरी सांसदी गई
वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कई सवाल दागे। अपनी संसद सदस्यता जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहाकि उन्होंने संसद में अडानी-हिंडनबर्ग का मुद्दा उठाया था, इसलिए बदले में उन्हें गिफ्ट (सजा) मिला है। राहुल गांधी ने कहा, वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा दी गई है। किसी को भी अधिकतम सजा नहीं दी गई है, वह भी पहले अपराध पर। इससे यह साफ हो जाता है कि मेरे साथ क्या हो रहा है। संसद में अडानी के बारे में मेरे भाषण के बाद मुझे अयोग्य करार दिया जाना काफी दिलचस्प है। इसलिए आप गणित लगा सकते हैं।