scriptRahul Gandhi said in Lok Sabha Agniveer is idea of RSS, Doval imposed on youth | लोकसभा में राहुल गांधी बोले- अग्निवीर RSS का आइडिया, डोभाल ने युवाओं पर थोपा | Patrika News

लोकसभा में राहुल गांधी बोले- अग्निवीर RSS का आइडिया, डोभाल ने युवाओं पर थोपा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 03:29:39 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में मंगलवार को कई मुद्दे उठाए। राहुल ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि कहा कि आरएसएस और अजीत डोभाल ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है।

rahul gandhi
rahul gandhi

संसद के बजट सत्र के 6वें दिन लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि करीब 3600 किमी यात्रा की। इस दौरान काफी कुछ सीखा। जनता की आवाज हिंदुस्तान की आवाज है, उसको गहराई से सुनने का मौका मिला। उन्होंने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को साझा किया। राहुल ने महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, गरीबी और अडाणी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के अफसरों और पूर्व सैनिकों ने बताया कि अग्निवीर योजना सेना की योजना नहीं है इसे सेना पर थोपा गया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को अजीत डोभाल ने थोपा। यह RSS संघ का आइडिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.