scriptRahul Gandhi said- 'Mitra Kaal' budget, P. Chidambaram asked- who benefited, know reactions of ruling party and opposition | राहुल गांधी ने कहा-'मित्र काल' बजट, चिदंबरम ने पूछा- किसे हुआ फायदा, जानिए सत्तापक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रियाएं | Patrika News

राहुल गांधी ने कहा-'मित्र काल' बजट, चिदंबरम ने पूछा- किसे हुआ फायदा, जानिए सत्तापक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रियाएं

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2023 08:16:28 pm

केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मंत्री, मुख्यमंत्री बजट को गरीबों, महिलाओं, मजदूरों, मध्यम वर्ग वाला बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल बजट को निराशाजनक बता रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने तो इसे 'मित्र काल' बजट नाम दिया है।

 

rahul-gandhi-said-mitra-kaal-budget-p-chidambaram-asked-who-benefited-know-reactions-of-ruling-party-and-opposition.jpg
Rahul Gandhi said- 'Mitra Kaal' budget, P. Chidambaram asked- who benefited, know reactions of ruling party and opposition

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार यानी आज 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए बजट का पेश किया है। जिसको लेकर लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। भाजपा सरकार के मंत्री लगातार बजट की अच्छाइयों को गिना रहे हैं। वहीं विपक्ष बेरोजगारी, गरीबी, असमानता सहित अन्य बातों का जिक्र करते हुए निशाना साध रही है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते बजट को 'मित्र काल' बजट नाम देते हुए निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि "बजट में नौकरियां पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं, महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है। असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं और 1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं। 50% सबसे गरीब 64% GST का पेमेंट कर रहे हैं। 42% युवा बेरोजगार हैं, फिर भी प्रधानमंत्री को परवाह नहीं है! यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।"

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.