नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 07:51:55 pm
Paritosh Shahi
Chhatisgarh Election 2023: साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाला है। आज चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पहुंचे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया और कहा कि हमारी सरकार राज्य में आएगी को जातिगत जनगणना की जाएगी।
Chhatisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। बिलासपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी मौजूदा केंद्र सरकार को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा- "कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल गरीबों के खातों में राशि डालने के लिए और भाजपा का रिमोट कंट्रोल उद्योगपतियों के लिए चलता है।" इसके बाद राहुल ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम निश्चित ही जाति आधारित गणना कराएंगे।