scriptrahul gandhi said on caste census will be done when we formed government in chhatisgarh bilaspur | सत्ता में आए तो कराएंगे जातिगत जनगणना, चुनाव से पहले राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान | Patrika News

सत्ता में आए तो कराएंगे जातिगत जनगणना, चुनाव से पहले राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 07:51:55 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Chhatisgarh Election 2023: साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाला है। आज चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पहुंचे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया और कहा कि हमारी सरकार राज्य में आएगी को जातिगत जनगणना की जाएगी।

rahul_jati.jpg

Chhatisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। बिलासपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी मौजूदा केंद्र सरकार को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा- "कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल गरीबों के खातों में राशि डालने के लिए और भाजपा का रिमोट कंट्रोल उद्योगपतियों के लिए चलता है।" इसके बाद राहुल ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम निश्चित ही जाति आधारित गणना कराएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.